Daesh NewsDarshAd

अवैध संबंध का विरोध करने पर मुजफ्फरपुर में मासूम की निर्मम हत्या

News Image

Muzaffarpur - चर्चित मासूम विक्रम हत्याकांड का का खुलासा मुजफ्फरपुर पुलिस ने कर लिया है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि सगी चाची ही निकली है, जिसका बच्चे के चाचा से अवैध संबंध का विरोध करने पर अपने भैसुर के बेटे की हत्या कर बदला लिया। अपने दुश्मन के साथ मिलकर फासुल से मासूम विक्रम कुमार का गला रेत दिया। 

यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के महरौली की है, जो 5 जनवरी की रात को हुई थी। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । मामले का खुलासा करते हुए मुजफ्फरपुर ग्रामीण SP विद्यासागर ने बताया कि आरोपी रागनी का अपने देवर रौशन कुमार से प्रेम प्रसंग अफेयर चल रहा था। इसका विरोध खुद विक्रम कुमार के पिता सुशील साह करते थे, जिसके बाद यह मामला पंचायत में उजागर हुआ और उसके बाद सुशील साह ने दोनों को अलग कर दिया। जिसके बाद अपने भाई रौशन को बाहर भेज दिया था। वहीं, इस बात का रागनी को सदमा लग गया था और वह बदला लेने का लगातार षड्यंत्र रच रही थी। यही नहीं बल्कि यहां तक बदले की आग में ही सुशील साह के दुश्मन से ही मिल गई, जिससे 7 डिसमिल जमीन को लेकर 3 साल से विवाद चल रहा था.

इस बीच 5 जनवरी दिन रविवार की शाम को रागिनी ने पतंग खरीदने के बहाने घर से मासूम बच्चा विक्रम कुमार को बुलाकर एक सुनसान जगह पर ले गई। फिर निर्मम तरीके से फासुल से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना में प्रहलाद शाह की पत्नी पुनिता देवी और उसका बेटा विद्यापति शाह और विक्रम कुमार की चाची रागनी कुमारी शामिल रही। यही नहीं बल्कि औराई थाना पुलिस को दिग्भ्रमित करने लिए भी कई हथकंड़े अपनाया गया। मौत के बाद घड़ियाली आंसू भी बहा रही थी।

 ग्रामीण SP विद्यासागर ने बताया कि पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से इसकी जांच की इसके बाद मासूम की हत्याकांड का खुलासा हो गया. आरोपी चाचा और अन्य ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।  रागिनी देवी इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया। उसके साथ एक महिला और एक पुरुष शामिल थे, जिसका मृतक विक्रम कुमार के परिवार से पूर्व का जमीन विवाद था।

रिपोर्ट :- अरविंद अकेला, मुजफ्फरपुर

Darsh-ad

Scan and join

Description of image