Vaishali : वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में सड़क पर युवक को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को नाजुक रखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार निवासी प्रेम पंडित के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है। इस संबंध में घायल राहुल ने बताया कि 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर देसरी की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हुआ था। उसी से बातचीत करते थे। यह बात लड़की के भाई अमन को पता चल गया। इसके बाद अमन द्वारा कई बार हमको धमकी दिया गया। अमन अपने दो साथियों के साथ आया फोन कर हमें चकसिकंदर बाजार बुलाया और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हमें इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने हमें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया। अभी हमारा इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है और किसी भी व्यक्तियों के द्वारा सूचना नहीं दी गई है। अभी हम इस मामले को जांच करवा रहे हैं। जो भी होगा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।