शेखपुरा: जिला के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पानापुर में शिक्षकों की मछली पार्टी गुरु जी के गले की फांस बन गई है। इस मछली पार्टी के दौरान अचानक प्रखंड प्रमुख पहुंचकर गुरु जी के लिए कांटा बन गए और अब इस मामले की जांच ने शिक्षकों की मुसीबत में डाल दिया है। स्कूल में मछली पार्टी कल बुधवार को हुई थी। सोशल मीडिया में पूरे प्रकरण का वीडियो प्रसारित होने के बाद प्रशासन तथा शिक्षा विभाग ने अलग-अलग इस मामले में जांच शुरू की है। इस मामले में प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए आवेदन में प्रखंड प्रमुख ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय निरीक्षण के दौरान धमकी देने तथा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इधर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने प्रखंड प्रमुख पर जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में शिक्षा विभाग के डीपीओ तथा घाटकुसुंभा के प्रखंड विकास पदाधिकारी दोनों ने अलग-अलग जांच करने की बात कही है।
घाटकुसुंभा के प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर ने बताया बुधवार को ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक मछली-भात की पार्टी कर रहे हैं तथा स्कूल के बच्चों से बर्तन मांजने के साथ पार्टी के दूसरा कार्य करवा रहे हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के तौर पर मामले की जांच के लिए विद्यालय पहुंचा तब प्रधानाध्यापक मनोज कुमार उलझ गए तथा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। प्रमुख ने बताया अगर ग्रामीण मेरे साथ नहीं रहते तो प्रधानाध्यापक मेरे साथ मारपीट भी करते। जांच के दौरान स्कूल में बच्चे बर्तन मांज रहे थे तथा शिक्षक चूल्हे पर मछली तल रहे थे।
यह भी पढ़ें - सीएम के काम पर नहीं है कोई संदेह लेकिन शिक्षा विभाग..., मंत्री सुनील कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात...
प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने प्रखंड प्रमुख पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा वे मुझे कई महीने से परेशान कर रहे हैं। एक महीने पहले भी स्कूल में आकर मेरे साथ शिक्षकों और विद्यार्थियों के समक्ष मुझे जलील किया था। प्रमुख दबाब बनाकर परोक्ष रूप से पैसे मांगते हैं। प्रखंड प्रमुख के इस व्यवहार तथा प्रताड़ना को लेकर जिलाधिकारी तथा शिक्षा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है। इस मामले में शिक्षा विभाग के डीपीओ रवि शास्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पानापुर माध्यमिक विद्यालय में कथित मछली पार्टी को लेकर प्रखंड प्रमुख तथा प्रधानाध्यापक के बीच विवाद की जानकारी मिली है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करके रिपोर्ट मांगी गई है।
यह भी पढ़ें - पटना AIIMS में 50 लाख का गबन, आरोपी कर्मी ने शेयर मार्किट में लगाये थे रूपये फिर...
शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट