Join Us On WhatsApp

सड़क नहीं अब नदी के रास्ते कारोबारी राजधानी लाते हैं शराब, पुलिस ने वहां भी नहीं छोड़ा और...

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबारी तस्करी और कारोबार में लगे हैं. पुलिस शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और शराब जब्त कर रही है. एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा नदी में...

Instead of using roads, traders are now bringing liquor to t
सड़क नहीं अब नदी के रास्ते कारोबारी राजधानी लाते हैं शराब, पुलिस ने वहां भी नहीं छोड़ा और...- फोटो : Darsh News

पटना: नए वर्ष के आगमन में अब महज एक सप्ताह का समय बचा है और इसे लेकर शराबबंदी के बावजूद अवैध नशा के कारोबारी अब शराब स्टॉक करने में जुट गए हैं। हालांकि शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है और पुलिस लगातार कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर रही है लेकिन फिर भी अवैध शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी पटना की पुलिस ने गंगा नदी के रास्ते लाये जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद की। हालांकि इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने गंगा नदी के रास्ते लाइ जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त कर ली है।

यह भी पढ़ें    -       पटना में शराबबंदी पर पुलिस की बड़ी कारवाई, शराब माफियों का किया भंडाफोड़

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीघा TOP के प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी दियारा क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब नदी के रास्ते नाव से पटना की तरफ ला रहे हैं। सूचना के आधार पर हमलोगों ने छापेमारी की और नाव से 15 बोरे में बंद शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया है। अब शराब कारोबारी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें    -       यात्रियों के बजट पर झटका: रेलवे बढ़ा रहा टिकट के दाम

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp