Daesh NewsDarshAd

भारत-पाक के बीच दिलचस्प मुकाबला आज, फैंस की टिकी नजरें

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दमदार मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी क्रम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला होने वाला है, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया था. उसने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी. जबकि पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में इस मुकाबले के लिए बदलाव किया जा सकता है. जबकि टीम इंडिया संभवत: किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी.
इधर, टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को बुखार है. वे इसी वजह से प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, पंत पहले मैच में भी नहीं खेले थे. लिहाजा पाकिस्तान के खिलाफ भी विकेटकीपर बैटर केएल राहुल मैदान पर उतर सकते हैं. उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की अहम पारी खेली थी. उन्होंने शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई थी.

इनके अलावा भारतीय के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. गिल ने शतक जड़ा था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या की जगह लगभग तय है. याद दिला दें कि, पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. टीम में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की जगह लगभग तय है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image