Daesh NewsDarshAd

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों के लिए समय का ख्याल रखना जरूरी..

News Image

Patna :- बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो रही है जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में कुल 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इस बार हर एक जिले में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां परीक्षार्थियों के लिए हर तरह के इंतजाम किए गए हैं हैं. वही सभी परीक्षा केदो के आसपास धारा 144 लगा दी गई है जिसकी वजह से अनधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति इसी इलाके में नहीं रह सकते हैं.

 वही परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आने को कहा गया है ताकि किसी तरह की परेशानी उन्हें ना हो. निर्धारित समय के बाद आने पर परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी, जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है. परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की पूरी तरह से मना ही है लेकिन सुई वाली घड़ी पहनकर परीक्षार्थी अंदर जा सकते हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12 लाख 92 हजार परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा 6 लाख 41 हजार परीक्षार्थी विज्ञान संकाय में जबकि 6 लाख 15 हजार परीक्षार्थी कला संकाय में और महज 35 हजार परीक्षार्थी कॉमर्स की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image