Patna : आज दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी पटना के दानापुर और दीघा में इस अवसर पर विशेष आयोजन किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। दानापुर में आयोजित योग कार्यक्रम में पद्मश्री सुधा वर्गीज ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा- योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। यह बिना दवा के कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।
योग कर रहे संदीप कुमार ने कहा- नियमित योग अभ्यास से शरीर को निरोग बनाया जा सकता है। यह जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता लाता है।
सनोज यादव ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग आज पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। हर वर्ष योग दिवस मनाने से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
वहीं, पटना के दीघा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें एनसीसी के 26 बिहार बटालियन के कैडेट्स और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस मौके पर सूबेदार होशियार सिंह ने कहा- जिस प्रकार जीवन के लिए ऑक्सीजन, पानी और भोजन जरूरी है, उसी तरह योग भी अत्यंत आवश्यक है। योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।
सूबेदार होशियार सिंह, 26 बिहार बटालियन एनसीसी आईटीआई के सीटीओ चंदन तिवारी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। योग व्यक्ति को मानसिक रूप से स्थिर और कुशल बनाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योगासन कर यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग करेंगे और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट