Ranchi :- झारखंड के ऊर्जा विकास निगम से हुई 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में जांच एजेंसी की कार्रवाई तेज हुई है
ATS और CID की संयुक्त SIT पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शुक्रवार को हुई छापेमारी में एक आरोपी के ठिकाने से 60 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. वहीं, ऊर्जा विकास निगम के खाते से जिन दो खातों में पैसा ट्रांसफर कराये गये थे, उन दोनों खातों में 76 लाख रुपये एसआइटी ने फ्रीज कराये..
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद जांच एजेंसी मामले पर विशेष खुलासा कर सकती है.इससे पहले एसआइटी ने 350 बैंक खातों से 47.20 करोड़ रुपये फ्रीज कराये थे. और सेंट्रल बैंक के एक मैनेजर व जेटीडीसी के दो कर्मियों के अलावा कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही एक करोड़ 23 लाख 20 हजार 300 रुपये नकद और 16 लाख 70 हजार रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किये थे.
जांच में यह पता चला है कि घोटाले का मास्टरमाइंड कोलकाता का रहनेवाला है. उसने अपने सहयोगियों , बैंककर्मियों और कुछ सरकारी कर्मियों की मदद से घोटाले को अंजाम दिया है. 109 करोड़ की अवैध निकासी के लिए 909 खातों का इस्तेमाल किया गया है.अभी मुख्य मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त से बाहर है.