Bagaha - किसानों के गन्ना में घटतौली की शिकायत के बाद बगहा के तिरुपति चीनी मिल में छापेमारी कर औचक जांच की।एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने चीनी मिल के धर्म कांटों पर हो रहे तौल की जांच की और पिछले चार दिनों के रिकॉर्ड को खंगाला.
किसानों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी कि मिल प्रबंधन की ओर से आपूर्ति किए जा रहे गन्ने के वजन में कटौती की जा रही हैं।एसडीएम गौरव कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही हैं साक्ष्य मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।