Delhi :- बीजेपी आलाकमान ने इंटरनली मुख्यमंत्री पद के लिए नेता का चुनाव कर लिया है,पर शाम में विधायक दल की बैठक में इस नेता के नाम का ऐलान कर लिया जाएगा. चुने गए नेता को गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण कराया जाएगा और इसके लिए विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाना शुरू हो गया है. दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री अतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है
आमंत्रण पत्र में 12:00 बजे अतिथियों को बुलाया गया है और इसमें मुख्यमंत्री समेत दिल्ली सरकार के मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा की गई है. अंतिम रूप से मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं हुई है इसलिए अभी राजनीतिक रूप से प्रयासों का बाजार गर्म है और कई नाम और समीकरण को लेकर चर्चा हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार विधायकों की बैठक में विधायकों की पसंद के बजाय अलाकमान के पसंद के प्रत्याशी की का नाम लिया जाएगा और फिर सभी विधायक उस पर अपनी सहमति दे देंगे फिर मीडिया में इसकी घोषणा कर दी जाएगी. अधिकांश लोगों की उम्मीद है कि राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही चौंकाने वाले नाम बीजेपी इस दिल्ली में भी मुख्यमंत्री पद के लिए देगी.