Daesh NewsDarshAd

CHO के 4500 पदों के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी ! पटना पुलिस ने की कार्रवाई..

News Image

Patna- केंद्र और राज्य सरकार के सख़्ती के बावजूद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और गड़बड़ी की शिकायत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस कड़ी में रविवार को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा में धांधली की शिकायत पर कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति की शिकायत पर पटना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

 बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी  के 4500  पदों के लिए रविवार को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा एक एजेंसी द्वारा ली जा रही थी.  परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना पुलिस को सूचित किया था और पटना पुलिस रामकृष्णानगर समेत 12 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ छापा मारा।पुलिस ने परीक्षा केंद्रों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दो परीक्षा केंद्रों को सील भी किया है. जांच पड़ताल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने पर परीक्षा को रद्द भी किया जा सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image