Daesh NewsDarshAd

भारत को दुबई में खेलने का मिल रहा एडवांटेज ? मोहम्मद शमी ने दी प्रतिक्रिया

News Image

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन दिनों पूरे तरीके से चर्चे में बनी हुई है. पाकिस्तान की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है. यहां तक कि, अब तो भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद फाइनल मुकाबला भी चैंपियंस ट्रॉफी का भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया के एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर कुछ पूर्व और मौजूदा समय के क्रिकेटर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

दरअसल, उनका मानना है कि, भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने के कारण एडवांटेज मिल रहा है. हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर काफी विवाद चल रहा है. वहीं, अब टीम इंडिया के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी ने इस पूरे मामले को लेकर बयान दिया है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में भारत की बड़ी जीत के बाद कहा कि, 'इससे हमें निश्चित रूप से मदद मिली है, क्योंकि हमें पिच की स्थिति और उसके व्यवहार के बारे में पता है. यह एक अच्छी बात है कि आप सभी मैच एक ही जगह पर खेल रहे हैं. सबसे जरूरी बात है कि परिस्थितियों को समझें और जानें कि पिच कैसा खेल रही है, क्योंकि आप एक ही जगह पर खेल रहे हैं और आप इसे अच्छी तरह से जान सकते हैं.'इधर, हेड कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को रिपोर्टर्स से कहा था कि, 'मुझे पता है, अनुचित लाभ के बारे में बहुत बहस हो रही है. लेकिन अनुचित लाभ क्या है ? सबसे पहले, यह हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है जितना किसी अन्य टीम के लिए. मुझे याद नहीं कि हमने पिछली बार इस स्टेडियम में कौन सा टूर्नामेंट खेला था.' इस दौरान गौतम गंभीर ने आगे यह भी कहा था कि, '"हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया है. हमने आईसीसी अकेडमी में अभ्यास किया. वहां की और यहाँ की परिस्थितियां 180 डिग्री अलग हैं. कुछ लोग बस हमेशा शिकायत करते रहते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि हमें कोई अनुचित लाभ नहीं मिला.'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image