मुजफ्फरपुर: बिहार चुनाव से पहले एक तरफ NDA में सीट शेयरिंग समेत हर मुद्दे पर एकजुटता का दावा किया जा रहा है लेकिन टिकट के मामले में स्थानीय नेताओं के बीच अब भी संघर्ष दिख रहा है। चुनाव में टिकट पाने की होड़ में नेता गठबंधन और शीर्ष नेताओं के फैसले को भी दरकिनार करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुजफ्फरपुर में जहां टिकट की चाह रखने वाले दो नेता आपस में ही भिड़ गए जिसके बाद उनके समर्थक भी एक दूसरे से भिड़ गए जिसमें कई घायल हो गए। मुजफ्फरपुर के गायघाट में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर जदयू नेता प्रभात किरण और लोजपा(रा) के नेता कोमल सिंह आपस में भिड़ गए। अपने नेताओं को एक दूसरे से भिड़ते देख उनके समर्थक भी आपस में उलझ पड़े और कार्यकर्ता सम्मेलन के पंडाल में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे के ऊपर कुर्सी चलाने लगे उधर दूसरी तरफ मंच पर भी कुर्सी और टेबल टूट गए।
यह भी पढ़ें - RJD विधायक रीतलाल यादव को लगा बड़ा झटका, मर्डर के एक मामले में बरी किये जाने का आदेश रद्द अब होगी...
मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर नेताओं को शांत कराया जबकि पुलिस ने हंगामा कर रहे समर्थकों को पंडाल से बाहर खदेड़ा। बता दें कि NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह, लोजपा सांसद वीणा देवी, जदयू के पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और भाजपा नेता अशोक सिंह समेत अन्य नेता मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान उम्मीदवारी की दावेदारी करते हुए जदयू और लोजपा(रा) के नेता आपस में उलझ गए और मामला हाथापाई तक जा पहुंची। कुछ देर के लिए सम्मेलन का मंच और पंडाल अखाड़े में तब्दील रहा। हालाँकि अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया।
यह भी पढ़ें - पटना एयरपोर्ट पर दिखेगी बिहार की कला और परंपरा, कदम रखते ही यात्री देखेंगे बिहार की शिल्प संस्कृति