पटना: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मोकामा में जन सुराज प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद से पूरा सियासी माहौल गर्म है। विपक्ष लगातार राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर हमला कर रहा है। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर करारा प्रहार किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि आचार संहिता के दौरान एक राजनीतिक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और वह नामजद आरोपी थाना के आगे से हथियार और बारूद लेकर चुनाव प्रचार के लिए जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग कहीं नहीं दिख रहा है। चुनाव आयोग मर गया क्या?
यह भी पढ़ें - इसलिए CM नीतीश ने नहीं पढ़ा घोषणा पत्र..., कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने NDA के संकल्प पत्र पर...
बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। हत्या हो गई लेकिन किसी एक व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की गई। चुनाव आयोग केवल विपक्षी लोगों के लिए है सत्ता पक्ष के लिए कोई कानून नहीं है क्या कि वह कुछ भी करे लेकिन कार्रवाई नहीं होगी। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। लोगों के बीच रूपये बांटे जा रहे हैं, विपक्षी नेताओं की हत्या हो रही है लेकिन चुनाव आयोग गायब है। इस बार चुनाव में बिहार की जनता भाजपा और NDA की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
बता दें कि गुरुवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तारतर गाँव में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के समर्थक और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थक के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस दौरान जन सुराज समर्थक एवं राजद नेता दुलारचंद की हत्या कर दी गई जिसके बाद से मोकामा के साथ ही बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें - खेसारी लाल के चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा..., पत्नी ज्योति सिंह को लेकर...