कहा जाता है कि, बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनकर आने वाले लोग पॉपुलर हो ही जाते हैं. ऐसे में बिग बॉस के पिछले सीजन की ही बात करें तो, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. पूरे सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया था. ऐसे में कलर्स टीवी का ही एक और पॉपुलर शो है लाफ्टर शेफ, जिसको लेकर भी लोगों के बीच एक्साइटमेंट खूब देखने के लिए मिलता है. वहीं, अब रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ऐलान हो चुका है. सीजन 2 की खबर आने के बाद ही संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाफ्टर शेफ्स के इस सीजन में बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार नजर आ सकते हैं. दोनों की जोड़ी शो में धमाल मचाती दिख सकती है. इसी के साथ मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा और अब्दु रोजिक का नाम भी सामने आ रहा है. याद दिला दें कि, बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को लेकर टेंशन थी. दरअसल, बिग बॉस 17 में अभिषेक और ईशा मालवीय की साथ में एन्ट्री हुई थी. दोनों एक दूसरे के एक्स थे. इसके बाद, घर में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एन्ट्री हुई थी.
बता दें कि, समर्थ और अभिषेक के बीच घर में बहुत लड़ाइयां देखने को मिली थीं. अभिषेक ने समर्थ के थप्पड़ भी मार दिया था. उन्हें इसके लिए घर से बेघर भी कर दिया था. हालांकि, वीकेंड के वार के एक एपिसोड में उन्हें घर के अंदर वापस घर भेजा गया था. वहीं, बिग बॉस 17 के घर से बाहर आने के बाद ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया था. इधर, अभिषेक और समर्थ भी काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. अब लाफ्टर शेफ्स में दोनों की जोड़ी साथ नजर आएगी और इस बात से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.