Desk- ईरान के हमले का बदला इजरायल ने ले लिया है बेटी देर रात इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में एक के बाद एक हमले किए गए. रात के करीब 2:00 बजे यह हमले किए गए हैं. इस हमले के बाद मध्य पूर्व में स्थिति और तनाव पूर्ण होने की आशंका है क्योंकि ईरान भी जवाबी हम लेकर सकता है.
बताते चलें कि हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी. उसके बाद इजरायल ने कहा था कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा समय और जगह इजरायल तय करेगा. इसलिए पहले से यह आशंका जताई जा रही थी कि इजरायल ईरान पर हमला जरूर करेगा और बीती रात उसने यह काम कर दिखाया. इसके साथ इजरायल सेवा के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा तो इजरायल उसके लिए तैयार है और फिर ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
इस हमले को लेकर इजरायली सेना आईडीएफ ने कहा है कि ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.इस हमले से ईरान को कितना नुकसान हुआ है. इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इस बीच ईरान की ओर जारी एक वीडियो में यह दिख रहा है कि तेहरान के इमाम खुमैनी एयरपोर्ट पर स्थित समान्य है. फ्लाइट सेवा नॉर्मल चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने तेहरान के तीन ठिकानों पर हमले किए हैं. यह भी दावा किया गया है कि ईरान के एयर डिफेंस ने सभी इजरायली हमलों को सफलतापूर्वक नकाम कर दिया.