पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट हॉट सीटों में से एक है। यहां से दो बाहुबली मैदान में आमने सामने हैं। एक तरफ जदयू की टिकट पर पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह तो दूसरी तरफ राजद की टिकट पर पूर्व सांसद वीणा देवी मैदान में हैं। एक सीट पर दो बाहुबलियों का टक्कर यहां के मुकाबला को दिलचस्प बनाता है। दोनों ही प्रत्याशी अपने समर्थन में जनसंपर्क कर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व सांसद सूरजभान सिंह महाराजगंज इलाके में पहुंचे जहाँ उन्होंने अपनी पत्नी के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान लोगों का समर्थन भी उन्हें मिला।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि आज के दिन में सबसे बड़ा बाहुबली क्षेत्र की जनता है और वह जिसे चाहेगी उसे जीत का ताज पहना देगी। उन्होंने अनंत सिंह के एक लाख से अधिक वोट से जीतने के दावे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि यह सब बातें मुझे नहीं पता है यह तो आपलोग बताएँगे कि लाख, राज और देश किसे कहते हैं। मैं तो जानता हूँ कि जनता सबसे अधिक ताकतवर है और वह जिसे चाहेगी जीत का सेहरा पहना देगी। जनता तय करती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है। जिसे अपने कर्म पर विश्वास है वह कोई भी जंग जीत सकता है।
यह भी पढ़ें - चाचा जी अगर वार्ड का चुनाव लड़ें तो वहां भी..., रीतलाल यादव के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंची मीसा भारती ने...
सूरजभान सिंह ने मोकामा की स्थिति पर जवाब देते हुए कहा कि आप जब घुमियेगा तो मोकामा ही नहीं बल्कि बाढ़, नालंदा और फतुहा सब जगह की वास्तविक स्थिति से अवगत हो जाइयेगा। हर जगह पर जनता बदलाव के मूड में है। इस दौरान सूरजभान सिंह के समर्थकों ने कहा कि सबेरे सबेरे जब सूरजभान आये तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अनंत सिंह को लकर कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि बिहार में कितनी विधानसभा सीटें हैं।
यह भी पढ़ें - सारण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे CM नीतीश ने भोजपुरी में पूछा ये सवाल, विपक्ष पर भी साधा निशाना और कहा...