झारखंड के "जे बी वी एन एल" का अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो राज्य में घरेलू बिजली में प्रति यूनिट ₹2.00 की बढ़ोतरी हो जायेगी। जिस बिजली के लिए झारखंड के शहरी उपभोक्ताओं को अभी ₹6.85 देने पड़ रहे हैं, टैरिफ में बढ़ोतरी होने के बाद ₹8.85 देने पड़ेंगे। यानी ओर जहां अनेकों बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का कोई बोझ नहीं है, वहीं दूसरी ओर यह बोझ अन्य उपभोक्ताओं पर शिफ्ट होने वाला है। इसके लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास टैरिफ पिटीशन दाखिल की गयी है। अंतिम रूप से टैरिफ की घोषणा जून 2025 तक होने की संभावना है।