Daesh NewsDarshAd

JDU विधायक गोपाल मंडल फिर चर्चा में, कर्मचारियों ने लगाया मारपीट का आरोप..

News Image

Bhagalpur :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में है और इस बार उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम की तैयारी में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.पीड़ित कर्मचारी सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है वहीं स्थानीय प्रशासन सत्ताधारी विधायक की होने की वजह से मामले को दबाने में लगी है.

 दरअसल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारी के बीच खुलेआम विधायक गोपाल मंडल ने लाठी डंडे बरसाए और सरकारी कर्मचारियों से मारपीट की । नगर निगम और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को पीटने के साथ ही विधायक ने खुलेआम धमकी दी कि अगर ज्यादा विरोध किया तो मैदान से बाहर नहीं जाने देंगे. मालूम हो कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड परिसर में वाहन पड़ाव बनाया जा रहा था इसके लिए नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम सफाई एवं अन्य तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान JDU विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और निगम कर्मियों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी, इस घटना में नगर निगम के जेसीबी ड्राइवर बमबम सहायक पिंटू और राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार सिंह को गंभीर चोटे आई है। संजीव कुमार सिंह के हाथ में गहरे जख्म हुए हैं जबिक, एक अन्य कर्मियों के शरीर पर लाठी के निशान पड़े हैं।आरोप के अनुसार, मारपीट के बाद विधायक ने कर्मियों को धमकाते हुए कहा कि विरोध किया तो मैदान के बाहर नहीं जाएंगे.वही पीड़ित कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image