Patna :- चैत्र नवरात्रि और ईद की खुशी के बीच एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में जदयू के एमएलसी गुलाम गौस अचानक राबड़ी आवास पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले गुलाम गौस के अचानक लालू यादव से मिलने को लेकर राजनीतिक हल्कों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है, हालांकि खुद गुलाम गौस इस मुलाकात को लेकर ज्यादा अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं
राबड़ी आवास से निकलने पर जब मीडिया कर्मियों ने मुलाकात की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि लालू यादव से बड़े अच्छे सम्बन्ध रहे है इसलिए मिलने आया था। ईद का समय है और मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता।
बताते चलें कि गुलाम गौस पहले लालू यादव के राजद के साथ ही थे, और 2014 में जदयू ज्वाइन की थी.इन दिनों बिहार के मुस्लिम संगठन वक्फ बिल को लेकर नीतीश कुमार और जेडीयू के रवैये को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं. मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी का भी बहिष्कार किया गया था. ऐसे में जदयू के एमएलसी का लालू यादव से मिलना राजनीतिक घटनाक्रम के रूप से काफी अहम माना जा रहा है.