Bhagalpur:- JDU से भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों से माफी मांगी है.वे अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार से माफ़ी मांगी है.
सांसद अजय मंडल ने कहा कि वे भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे और इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जो हुआ वह बिल्कुल गलत था। पत्रकारों के साथ हुई घटना में कोई भी गलतफहमी हो सकती है, लेकिन यह कोई तरीका नहीं था। एक ही घर के बर्तन ढनकने की तरह मामला था, लेकिन यह अब नहीं होगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे ऐसी गलती नहीं होगी और उन्हें इस घटना से सिखने का मौका मिला है।
बताते चलें कि सांसद अजय मंडल की मारपीट में जख्मी यूट्यूब पत्रकार कुणाल ने तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया था। दोनों अभी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ही भर्ती हैं। घटना 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के समीप घटी थी।
इस घटना के बाद कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर लगातार दबाव हैं. पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी विनय कुमार से भी पटना में मुलाकात की थी, और सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. ऐसा लगता है कि चौतरफा दबाव की वजह से सांसद अजय मंडल बैकफुट पर आने को मजबूर हुए हैं.