खगड़िया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई सीटों पर सीटिंग प्रत्याशियों का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है तो दूसरी तरफ कई अन्य सीटों पर सीटिंग विधायकों को अपनी कुर्सी बचाने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है खगड़िया के बेलदौर विधानसभा सीट पर जहां जदयू विधायक पन्ना लाल के विरुद्ध कांग्रेस प्रत्याशी जबरदस्त चुनौती पेश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो पन्ना लाल पांच बार से विधायक हैं लेकिन क्षेत्र अभी भी बुनियादी विकास से कोसों दूर है। बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों में न तो एक रेफरल अस्पताल बन सका और न ही डिग्री कॉलेज।
बाढ़ के दौरान किसान समेत आम लोगों की समस्या तो आम है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब 25 साल से विधायक रहते उन्होंने अब तक कम से कम बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया तो अब आगे क्या उम्मीद की जा सकती है इसलिए जनता इस बार बदलाव के मूड में है। जनता ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद का नाम लिया। स्थानीय लोग कहते हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्थानीय और मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारा है जो वास्तव में 5 बार से सीट पर कब्ज़ा जमाये पन्ना लाल को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें - लालू ने अपने ही उम्मीदवार को निकाला RJD से, लगा पार्टी के विरुद्ध काम करने का आरोप..., प्रत्याशी ने कहा...
महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद ने कहा कि स्थानीय विधायक को जो काम अपने पहले कार्यकाल में पूरा कर लेना चाहिए था उन्होंने अपने 5 कार्यकाल में भी नहीं किया। वे सत्ताधारी दल के विधायक थे और अगर क्षेत्र का विकास चाहते तो फिर निश्चित रूप से वे क्षेत्र में बेहतर कर सकते थे लेकिन उन्होंने कभी ध्यान ही नहीं दिया। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ स्थानीय महागठबंधन के कार्यकर्ता भी जोर शोर और उत्साह के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि स्थानीय बनिया समाज जो इस विधानसभा में जदयू का कोर वोटर माना जाता था उसने भी स्थानीय विधायक का साथ नहीं देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें - पहले दिन सामान्य कैदी की तरह खाने के लिए मिली रोटी-सब्जी, 14 दिनों तक किसी से मुलाकात नहीं कर सकेंगे अनंत सिंह...