Join Us On WhatsApp

नालंदा में जदयू नेता और मुखिया की सरेआम हत्या..

JDU leader and chief murdered in broad daylight in Nalanda

Desk- बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से है जहां जदयू के नेता और पंचायत के मुखिया को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है हत्या के बाद इस इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.


यह घटना जिले के बेन प्रखंड की आंट पंचायत की है, जहां वर्तमान मुखिया कारू तांती क़ो घर से बुलाकर हत्या की गई है.मृतक कारू तांती जेडीयू के प्रखंड महासचिव थे.


इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़का कारू तांती को घर से बुलाकर ले गया था. फिर गोली मार हत्या कर दी गई. गई है.वहीं मृतक मुखिया कारू तांती के बेटे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. घर से बुलाकर गोली मारी गई है


इस मामले में थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मुखिया कारू तांती की हत्या की गई है परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp