Daesh NewsDarshAd

JDU का U टर्न : मणिपुर बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले प्रदेश अध्यक्ष को नीतीश कुमार ने हटाया..

News Image

Breaking :- नीतीश कुमार की जेडीयू ने यू टर्न ले लिया है और मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापसी के फैसले को बदल दिया है. बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का राज्यपाल को पत्र देने वाले जदयू के मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

 जेडीयू नेतृत्व ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह को उनके पद से हटा दिया है. और वहां की भाजपा सरकार को समर्थन आगे भी देने का फैसला किया है.

 बताते चलें कि आज  जदयू के मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष ने वहां के राज्यपाल को पत्र लिखकर बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही थी और जदयू के विधायक को विपक्ष के रूप में मान्यता देने की बात कही थी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष के इस पत्र के बाद एनडीए में बवाल मच गया था और परोक्ष रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा जाने लगा था कि मणिपुर मैं बीजेपी सरकार से अलग होने के फैसले के बाद जदयू बिहार और दिल्ली को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है. इस वजह से जेडीयू आलाकमान ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वहां की भाजपा सरकार को समर्थन जारी रखने की बात कही  है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image