Khagaria -आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद लगातार नीतिश सरकार पर हमलावर है, वही सत्ताधारी जेडीयू बीजेपी गठबंधन में इस मुद्दे पर पलटवार कर रहा है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने खगड़िया में विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि बिना काम के क्रेडिट लेने वाले लोगों को जनता घर में बैठाती है।आने वाले 2025 के चुनाव में उनका बोरिया बिस्तर समटा जाएगा। विपक्ष के लोग आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं.जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जातिगत गणना कराकर असाधारण और ऐतिहासिक काम किए हैं।हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गए हैं।उम्मीद है कि जनहित में फैसला आएगा।
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट