Join Us On WhatsApp

राबड़ी देवी को नया बंगला मिलने पर JDU ने कसा तंज, कहा 'माया मोह छोड़िये और जिस बंगले में अपशकुन...'

राबड़ी देवी को नया बंगला मिलने पर JDU ने कसा तंज, कहा 'माया मोह छोड़िये और जिस बंगले में अपशकुन...'

JDU takes a jibe at Rabri Devi for getting a new bungalow
राबड़ी देवी को नया बंगला मिलने पर JDU ने कसा तंज, कहा 'माया मोह छोड़िये और जिस बंगले में अपशकुन...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की नई सरकार बनने के बाद अब भवन निर्माण विभाग ने नवमनोनीत मंत्रियों को अब आवास का आवंटन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित किया है। भवन निर्माण विभाग के नोटिस के अनुसार अब राबड़ी देवी को 39 हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है। भवन निर्माण विभाग के पत्र के बाद से राजनीतिक महकमे में सियासी भूचाल आ गया है। 

भवन निर्माण विभाग के द्वारा राबड़ी देवी को जारी पत्र के बाद से एक तरफ जहां राजद भाजपा पर साजिश का आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ जदयू ने लालू यादव पर तंज कसा है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव को संबोधित करते हुए कहा कि सब माया है, आप अब उम्र के चौथे पड़ाव में माया के चक्कर में क्यों पड़ गए। परिवार के माया ने आपको न्यायपालिका पहुंचा दिया, संपत्ति की माया ने न्यायपालिका में आपको खड़ा कर दिया, जेल की यातना झेलनी पड़ी। अब आपको सरकारी बंगले का माया हो गया। अभी आपको जो भी इन चीजों की सलाह दे रहा है वह गलत दे रहा है।

यह भी पढ़ें       -      तेज प्रताप यादव को भी खाली करना पड़ेगा सरकारी आवास, नोटिस के अब खोजना होगा नया ठिकाना...

लालू जी मोह, माया से ऊपर उठिए। आपने संपत्ति और परिवार का राजनीति में शानदार विरासत खड़ा किया है। पार्टी को आपने नेपथ्य में डाल दिए। ऐसी स्थिति में जिस मकान में आप बीमार पड़े, जिस मकान में आपको बुरी हार जैसे अपशकुन का सामना करना पड़ा हो, पारिवारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा हो। हम आपसे अनुरोध करेंगे कि माया और मोह से मुक्ति लीजिये और सरकार के दिशा निर्देश को मानते हुए मकान खाली कर दीजिये। सरकार का निर्देश सबको मान्य होता है तो आप भी यह मकान खाली कर एक मानक स्थापित आकर दीजिये।

यह भी पढ़ें       -      मौसम विभाग ने ठंड को लेकर जारी किया अलर्ट, पढ़ें, कब से बढ़ेगा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp