पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियों में दावेदारों ने टिकट के जुगाड़ में अपना पूरा दमखम लगा दिया था। टिकट नहीं मिलने के बाद कई नेताओं ने चुप्पी साध रखी तो दूसरी तरफ कुछ नेताओं ने बगावत भी की। अब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही बागी नेताओं पर जदयू ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को 11 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तो रविवार को भी पांच नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की है। JDU ने कार्रवाई करते हुए सभी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें - MLC से एक कदम आगे बढ़ कर तेजस्वी ने सिमांचल में दिया बयान, NDA ने कहा 'गुमराह कर रहे, संसद ही..'
JDU ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, बेगूसराय के अमर कुमार सिंह, वैशाली की आसमा परवीन, औरंगाबाद के लब कुमार, कटिहार की आशा सुमन, पूर्वी चंपारण के दिव्यांशु भारद्वाज, सिवान के विवेक शुक्ला को पार्टी से निकाल दिया तो रविवार को पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और मुजफ्फरपुर के प्रभात किरण को पार्टी से निकाल दिया है।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने थाम लिया कमलं का फूल...