Koderma - टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से पैसे की वसूली को लेकर सत्ताधारी झामुमो ने मोर्चा खोल दिया है.कोडरमा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय समिति सदस्य जेएमएम बैधनाथ मेहता, जिला उपाध्यक्ष जेएमएम अशोक कुमार, जिला सचिव जेएमएम पवन माइकल कुजूर व उमा शंकर वर्णवाल ने उपायुक्त मेघा भारद्वाज से मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखण्ड अंतर्गत मदनगुंडी में 09 दिसंबर से टोल प्लाजा चालू किया गया है। जिसमे स्थानीय लोगो से भी शुल्क की वसूली की जा रही है। जिससे आम जनता में आक्रोश देखा जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि कोडरमा जिला के सभी छोटी चार पहिया वाहन जेएच 12 तथा स्थानीय आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय लोगो का टोल शुल्क को जनहित को देखते हुए माफ किया जाय। गौरतलब हो कि कोडरमा जिलान्तर्गत अन्य पंचायतों से ग्रामीणों को एक दुसरे पंचायत हो या फिर हजारीबाग, रांची जैसे शहरों में नित्य दिन आना जाना रहता है। इसी क्रम में टोल प्लाजा शुल्क लगना कही से भी उचित नहीं है। जबकि मदनगुंडी से हजारीबाग नगवां टोल प्लाजा की दूरी मात्र 40 किलोमीटर है। साथ ही नगवा तथा रामगढ़ टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगो को शुल्क में छूट दी गई है। वही उक्त सारी समस्याओं को देखते मदनगुंडी टोल प्लाजा पर कोडरमा जेएच 12 तथा स्थानीय लोगो को आधार के आधार पर छूट देने की कृपा की जाय।
कोडरमा से अंकु कुमार की रिपोर्ट