JSSC सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया आयोग ने !!!
JSSC-CGL परीक्षा शुरू होने से अब तक विवादों में घिरी रही है। एक बार फिर से गड़बड़ियों के आरोपों की जांच होगी। इस मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है। साथ ही उन्होंने CID से जांच कराने का आदेश दिया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए जांच के लिए आदेश जारी कर दिया है। वही इस परीक्षा के संदर्भ में आज जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा, “परीक्षा को लेकर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। हम यह कह सकते हैं कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
JSSC (सीजीएल) अभ्यर्थीयो समर्थन में उतरे JLKM पार्टी के नेता देवेंद्र कुमार महतो !!!
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही इस परीक्षा का रिजल्ट आया है। JSSC ने इस परीक्षा का आयोजन 21-22 सितंबर 2024 को किया था। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे। अब जब अभ्यर्थीयो का दस्तावेज़ सत्यापन हो रहा है तो छात्रों के द्वारा एक बार फिर से मांग उठ रही है की परीक्षा को रद्द किया जाए।