Bettiah :- पश्चिम चंपारण की पुलिस ने पिकअप वैन से बड़ी मात्रा शराब बरामद की है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और उसकी सहयोगी भागने में सफल रहा है.
इस संबंध में बेतिया एसडीपीओ रजनीश कांत ने बताया कि प•चम्पारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जगदीशपुर थाना द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में ग्राम महुआ मदरसा के पास एक पिकअप गाड़ी को तेज गति में जाता हुआ देखाई दिया जिसका पीछा किया गया। पीछा करने पर गाड़ी का ड्राईवर और उसका एक साथी गाड़ी को रोककर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पिकअप गाड़ी की जांच करने पर कुल 77 पेटी 3536 पीस जिसकी कुल मात्रा 673.2 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया ।इस मामले में जगदीशपुर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट