Jehanabad : जहानाबाद जिले में मुहर्रम ( muharram ) का त्योहार शांति और सद्भावना के साथ संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ( district administration ) ने व्यापक तैयारी की है। वहीं गुरुवार की शाम जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ( District Magistrate Alankrita Pandey ) और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ( Superintendent of Police Vineet Kumar ) के संयुक्त नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च ( flag march ) निकाला गया। यह मार्च अस्पताल मोड़ से शुरू होकर निचली रोड होते हुए मलहचक के रास्ते कर्बला तक पहुंचा। कर्बला पहुंचकर अधिकारियों ने वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि, मुहर्रम के अवसर पर जिले में शांति और भाईचारे का माहौल बना रहे, इसके लिए प्रशासन सजग है। उन्होंने बताया कि, कर्बला वह स्थान है जहां सभी जुलूसों ( processions ) का मिलन होता है। इसलिए वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी ( special surveillance ) रखी जाएगी।
वहीं, एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पर्व के मद्देनजर जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है। जहां, दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों ( police station chiefs ) को आवश्यक निर्देश ( necessary instructions ) जारी किए हैं और आमजन से पर्व को शांतिपूर्ण माहौल ( peaceful atmosphere ) में संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है। इस फ्लैग मार्च में एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ( SDO Rajiv Ranjan Sinha ), एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ( SDPO Rajeev Kumar Singh ), डीडीसी ( DDC ) सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट