PATNA:-बिहार के जेल में बंद बंदियों से मानसिक उत्पीड़न कर पैसे की उगाही की जा रही है और दबंग बंदियों को सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में पैसे की वसूली हो रही है, यारों किसी विपक्षी दल के नेता ने नहीं बल्कि बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU ) ने लगाए हैं.पटना क़े बेउर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जारी बयान में कहा है.
अधिकारियों के बयान के अनुसार छापेमारी में करिए उसे 60 लाख के मूल्य के आभूषण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही कई ऐसे कागजात और गैजेट मिले हैं, जो बड़े पैमाने पर अवैध वसूली और गड़बड़ी की ओर इशारा करता है. अधिकारियों के बयान के अनुसार जेल अधीक्षक ने खुद के साथ ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर संपत्ति बनाई है. मनी लांड्रिंग के जरिए काले धन को सफेद भी किया है, जिसमें इसके करीबी मित्र नीरज कुमार सिंह और का कमल मस्कारा की अहम भूमिका है. जेल अधीक्षक ने आय से 146 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की गई है.
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति इस प्रकार है -
जेल अधीक्षक और उनके सहयोगियों के ठिकानों से बरामदगी की सूची इस प्रकार है-