Join Us On WhatsApp

जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, प्रखंड कार्यालय का घेराव करने की तैयारी...

बगही बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या-3 में सड़क पर जलजमाव की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, पंचायत में नाली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बारिश और घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है।

Jaljamav ko lekar graminon ne kiya pradarshan, prakhand kary
जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्श- फोटो : Darsh News

Bettiah : पं. चम्पारण के लौरिया प्रखंड अंतर्गत बगही बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या-3 में सड़क पर जलजमाव की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, पंचायत में नाली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बारिश और घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। इससे न सिर्फ राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि उसी रास्ते से मस्जिद जाने वाले नमाजियों को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि, यह समस्या कोई नई नहीं है। कई वर्षों से सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। ग्रामीणों ने बताया कि, वे पहले भी कई बार बीडीओ और मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। नाराज़ ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख ग्रामीणों के नाम:राशिदा खातून, जलील मिया, मजीद मिया, हलीम मियां, शुक्रिया सिकंदर, निशा खातून, शाहनवाज़ बैठा, साइफुल्लाह, इजहार मिया, मदन पटेल सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।वही इस संबंध में फोो पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पंचायत स्तर से जल निकासी और सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।



बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp