Motihari : मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी चौक के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्षों के लोग-अमीर भगत और जगदीश भगत-एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा करते हैं और दोनों के पास अपने नाम पर जमीन के कागज हैं। जगदीश भगत के लोगों ने जब उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, तो अमीर भगत के लोगों को पता चला और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ता गया और लाठी-डंडों से मारपीट होने लगी। ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस बुलाया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट