Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में होली मिलन समारोह में शामिल हुए जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा..

News Image

Jahanabad :- बिहार समेत देशभर में होली को लेकर उत्साह है और जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के जहानाबाद में आयोजित होली मिलन समारोह में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए.

जिले के रतनी प्रखंड के सेंधवा गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अजेन्द्र शर्मा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण शताब्दी तक विश्व के इकोनॉमी में भारत का 33वां प्रतिशत हिस्सा था जो आजादी के बाद धीरे धीरे मात्र चार प्रतिशत रह गया लेकिन पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी की अगवाई में भारत फिर से अपनी वर्ल्ड इकोनामी में धाक जमाते हुए 15% हिस्सेदारी पर पहुंच गया है और लगातार बेहतर होता जा रहा है इस दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल को चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया गया उन्होंने कहा कि विश्व में होली एक ऐसा पर्व है जो बुराइयों पर अच्छाइयों का प्रतीक है.पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर्व में आध्यात्मिक छुपा हुआ है जितने भी हमारे पर्व हैं सब में आध्यात्मिक रहस्य है इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए.विभिन्न कलाकारों द्वारा होली के एक से एक बढ़कर गीत और जोगीरा की प्रस्तुति दी गई. 

जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image