Join Us On WhatsApp

यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल, चार वाहनों को मारी टक्कर...

Jamshedpur Bus Accident in Four Vehicles

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल मानगो पुल के पास यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल हो गया था। इससे बस में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और चार वाहनों को टक्कर मार दी। अच्छी बात यह है कि बस की रफ्तार कम थी। इस वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद बस बीच सड़क पर रुक गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस धनबाद के निरसा से चिरकुंडा, रघुनाथपुर और पुरुलिया होते हुए जमशेदपुर के लिए चलती है। घटना के वक्त बस में कई यात्री सवार थे। मानगो पुल के पास बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। इधर मानगो ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, जिन वाहनों में बस ने टक्कर मारी है उसके मालिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया। पास ही मौजूद मानगो यातायात पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। मुआवजे की मांग पर सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp