Join Us On WhatsApp

जमुई में शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, विद्यालय परिसर में किया हंगामा... छात्रों-अभिभावकों से की बदसलूकी...

नया प्राथमिक विद्यालय मयूरनाचा में पदस्थापित प्रधानाध्यापक अमित कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह विद्यालय समय के दौरान प्रधानाध्यापक अमित कुमार शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय परिसर में हंगामा किया।

Jamui mein sharab peekar school pahunche headmaster, vidyala

Jamui : जमुई जिले के झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत स्थित नया प्राथमिक विद्यालय मयूरनाचा में पदस्थापित प्रधानाध्यापक अमित कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह विद्यालय समय के दौरान प्रधानाध्यापक अमित कुमार शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय परिसर में हंगामा कर रहे थे। उनके अशोभनीय व्यवहार से विद्यालय का माहौल खराब हो गया, जिससे छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर झाझा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि, मौके पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि, मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, शिक्षा विभाग इस तरह की अनुशासनहीनता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई की जाएगी।



जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp