Join Us On WhatsApp

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भागलपुर में ली अधिकारियों की क्लास, कहा 'बेहतर काम करने पर करेंगे सम्मानित लेकिन..'

भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग की कमान संभालने के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लगातार आक्रामक मूड में हैं. वे सोमवार को भागलपुर में जनकल्याण संवाद में शामिल हुए और अधिकारियों को चेतावनी दी. इस दौरान उन्होंने आमजन और माफियाओं को भी एक संदेश दिया और कहा ..

Jan Kalyan Snavad Bhagalpur
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भागलपुर में ली अधिकारियों की क्लास, कहा 'बेहतर काम करने पर करेंगे सम्मानि- फोटो : Darsh News

भागलपुर: उप मुख्यमंत्री तथा भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री विजय सिन्हा सोमवार को भागलपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों फरियादियों से उनकी शिकायतें सुनी और अधिकारियों को त्वरित निवारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने सभी सरकारी कर्मी और अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको अपनी नौकरी प्यारी है तो फिर आमलोगों का काम करना पड़ेगा।

डिप्टी सीएम ने जन कल्याण संवाद के दौरान एकदम तल्ख तेवर में नजर आये और दो टूक कहा कि हम सभी यहां आमजनों के काम करने के लिए हैं। सभी को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आमलोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। हर आदमी का काम ससमय पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बीमारियाँ बढ़ने लगती है तो इस बीमारी को जड़ से खत्म करने की कवायद हमारी सरकार कर रही है। अब थाना की जगह अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया जायेगा। लोगों ने कहा कि थानों में जाने से आमजन डरते हैं और यही वजह है कि जमीन संबंधित विवादों का निपटारा नहीं हो पाता है। अब अंचल अधिकारी अंचल कार्यालय में ही जनता दरबार लगायेंगे और लोगों की भूमि से संबंधित समस्याओं को सुलझाएंगे।

यह भी पढ़ें       -      कॉपी खरीदने निकला छात्र 7 दिन बाद भी..., परिजन समेत स्थानीय लोगों ने किया थाना का घेराव...

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस दौरान अंचलाधिकारियों को भी दो टूक कहते हुए कहा कि जो अधिकारी बेहतर काम करेंगे उन्हें सम्मानित किया जायेगा जबकि काम में लापरवाही करने वाले कर्मी और अधिकारियों की खैर नहीं होगी। उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से हम एक पल के लिए भी नहीं सोचेंगे। इस दौरान उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी देने वाले लोगों को सम्मानित करने की भी बात कही।

भागलपुर में आयोजित जन कल्याण संवाद के दौरान फरियादियों की अधिक संख्या देखते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि यहां काफी लोग बीमार हैं ऐसे में बीमारी का सही इलाज जल्द ही किया  जाना आवश्यक है। किसी भी तरह से गड़बड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आवश्यक है और जरूरी पड़ने पर उनके विरुद्ध FIR भी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत सहित कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे

यह भी पढ़ें       -      IRCTC घोटाला मामले में लालू परिवार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, सुनवाई के दौरान....

भागलपुर से सुशील कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp