पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है। सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों का टिकट फाइनल करने में लगी हुई है। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी तेजस्वी यादव को कड़ी चुनौती देने की बात कई बार कही थी और संभावना जताई जा रही थी कि जन सुराज से प्रशांत किशोर खुद तेजस्वी यादव के विरुद्ध राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें - नीतीश के सिपाही ने 84 की उम्र में दाखिल किया नामांकन, रह चुके हैं 9 बार विधायक
अब जन सुराज ने राघोपुर सीट से अपना उम्मीदवार फाइनल कर लिया है और उसे टिकट भी दे दी है। राघोपुर विधानसभा सीट के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उम्मीदवार चंचल सिंह को सिंबल दे दिया है। अब राघोपुर सीट से प्रशांत किशोर की जगह चंचल सिंह तेजस्वी के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे और इसके साथ ही प्रशांत किशोर के यहां से चुनाव लड़ने के कयासों पर भी ब्रेक लग गया है। बता दें कि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं और अब तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए बुधवार या गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें - सीट शेयरिंग से पहले ही CPI ML ने कर दी उम्मीदवारों की घोषणा, कहा 'अन्य सीटों पर चल रही है...'