Join Us On WhatsApp

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह बोले - वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण से हम असहमत हैं और अपनी बात चुनाव आयोग के सामने रखी है

Jan Suraj ke rashtriya adhyaksh Uday Singh bole - Voter list

Patna : जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण के खिलाफ पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने अपनी शंकाएं रखी और चुनाव से इसपर जवाब मांगा। चुनाव आयोग से मिलने के बाद उदय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने जो 11 दस्तावेज मांगे हैं, उनमें कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें एक साधारण व्यक्ति के लिए देना संभव नहीं है। हालांकि, अगर सभी लोग प्रयास करें तो यह उतनी बड़ी समस्या नहीं लगती जितनी पहले लग रही थी।"


उन्होंने आगे कहा, "हम लोग हमेशा यह कहते रहे हैं कि चुनाव आयोग ने खुद को बहुत हद तक समझौते की स्थिति में डाल दिया है। वह भाजपा के एक विभाग की तरह काम कर रहा है। चुनाव आयोग अपनी स्वतंत्रता खोता जा रहा है और जो विश्वास जनता को था, वह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।"


"जहां 2–3 महीनों में चुनाव होने हैं, वहां गहन पुनर्निरीक्षण का कोई औचित्य नहीं है। लेकिन यदि चुनाव आयोग ऐसा कर रहा है, तो हम औपचारिक रूप से अपनी बात आगे रखेंगे। हमें उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय से 2–3 दिनों में इस मुद्दे पर कोई महत्वपूर्ण फैसला आएगा और यह सारा विवाद समाप्त हो जाएगा।" इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना, और पूर्व मंत्री आर.सी.पी. सिंह उपस्थित थे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp