Manish Kashyap News: बीजेपी के बाद अब मनीष कश्यप जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए PK के साथ एक उनकी तस्वीर सामने आई है। वहीं मनीष कश्यप जल्द ही जन सुराज पार्टी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि पार्टी में शामिल होने का ऐलान उन्होंने खुद Facebook पर किया है। खास बात यह है कि, आगामी विधानसभा चुनाव होने वाला है, लोग कयास लगा रहे हैं कि मनीष कश्यप चुनाव लड़ेंगे लेकिन, इसकी कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है।
BJP को अलविदा कर चुके हैं मनीष कश्यप
आपको बता दें कि, हाल ही में मनीष कश्यप ने बीजेपी को अलविदा कहा है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया था। गलती हो गई जो बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी मांगी थी। बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी जमकर हमला बोला था। एक साल के अंदर ही वो बीजेपी से बाहर आ गए और अब जन सुराज में जाने को तैयार भी हो चुके हैं।
लेकिन, चर्चा इस बात की है कि मनीष चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि, इससे पहले वो 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, उन्होंने लोगों से पूछा है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना चाहिए और किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या अकेले लड़ना चाहिए। बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मनीष कश्यप के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम चर्चाएं चल रही हैं।