Join Us On WhatsApp

जानीपुर कांड का सफल उद्भेदन: दो मासूमों की हत्या में परिचित निकले आरोपी...

जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में 31 जुलाई की संध्या को घटी दो बच्चों की दर्दनाक हत्या की गुत्थी को पटना पुलिस ने सुलझा लिया है। नगवां स्थित एक घर से दोनों बच्चों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।

Janipur Kand ka safal udbhedan: Do masoomon ki hatya mein pa
जानीपुर कांड का सफल उद्भेदन- फोटो : Darsh News

Patna : जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में 31 जुलाई की संध्या को घटी दो बच्चों की दर्दनाक हत्या की गुत्थी को पटना पुलिस ने सुलझा लिया है। नगवां स्थित एक घर से दोनों बच्चों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।


पुलिस की तफ्तीश में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस जघन्य वारदात को अंजाम पीड़ित परिवार के जान-पहचान के ही कुछ लोगों ने दिया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।


घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने के लिए एफएसएल (FSL) की विशेष टीम को बुलाया गया था। टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए हैं, जिससे मामले में तकनीकी पहलुओं की पुष्टि हो सके। वहीं, दोनों मृत मासूमों के शवों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट से हत्या के तरीके और कारण की पुष्टि में मदद मिलेगी।


पटना पुलिस ने बताया कि घटना की तह तक जाने के लिए आगे भी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।


यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि रिश्तों के पीछे छिपा विश्वासघात किस हद तक जानलेवा हो सकता है। पटना पुलिस की तत्परता और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हुई यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp