Daesh NewsDarshAd

चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, भारत के लिए चिंता का विषय, ये है हेल्थ अपडेट

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आखिरी और 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. एक तरफ जहां ऋषभ पंत ने पिच पर अपना जलवा बिखेरा तो वहीं दूसरी ओर भारतीय फैंस के लिए एक चिंता वाली खबर भी आ गई. दरअसल, जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान छोड़कर हॉस्पिटल चले गए. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में एक योद्धा की तरह लड़े हैं, उन्हीं की वजह से टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे पा रही है, ऐसे में बुमराह को चोटिल होना भारत के लिए चिंता का विषय है. 

हालांकि, यह किसी को भी पता नहीं था कि, बुमराह को कब और कहां चोट लगी. लेकिन, अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की चोट को लेकर अपडेट दिया है. जानकारी के मुताबिक, प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन (बैक स्पैज्म) है. मेडिकल टीम जल्द ही उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक जानकारी देगी." 

तो वहीं, दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद जब जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे तो उन्होंने मात्र एक ही ओवर डाला. इसके बाद वह फील्ड छोड़कर चले गए. इसके बाद बुमराह को प्रैक्टिस जर्सी में मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया, उस समय फैंस की धड़कने बढ़ गई. बाद में कार से बुमराह के अस्पताल जाने का वीडियो सामने आ गया जिसने हर किसी को 440 वॉल्ट का झटका दिया. जसप्रीत बुमराह मैच के तीसरे दिन फील्ड पर उतरेंगे या नहीं इसके लिए बीसीसीआई के अपडेट का इंतजार करना होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image