Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जातीय गणना पर मंत्री विजय चौधरी का बयान

Jatiy gnna pr mntri vijy chaudhri ka byan

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान


जातीय जनगणना करने को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर


कहां नीतीश कुमार पहले व्यक्ति है जिन्होंने इस मांग को बिहार से उठाया था


हालांकि सभी दलों ने इसका समर्थन किया था


 मगर कांग्रेस ने ममता बनर्जी के साथ इसका विरोध किया था


इंडिया ब्लॉक में नीतीश कुमार ने इसे मुद्दा बनाने की बात कही थी तब


कांग्रेस आज इसका श्रेय लेने की होड़ में लग गई है


राहुल गांधी की सोच का कुछ पता नहीं चलता है पहले विरोध करते हैं बाद में समर्थन


 तेजस्वी ने जातीय जनगणना का मुद्दा पहले नहीं उठाया था


यह मुदा एनडीए के साथ ही नीतीश कुमार ने पहले उठाया था


देश में जातीय जनगणना हो रही है उसका श्रेय नीतीश कुमार को जाता है


बिहार में जातीय जनगणना के लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रही है बिहार सरकार


सुप्रीम कोर्ट अगर इस विषय पर आरक्षण के बड़े हुए दायरे के समर्थन में फैसला देती है तो उसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए फिर से प्रस्ताव भेजा जाएगा


बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर सबसे पहले काम बिहार सरकार ने आरक्षण के दायरे को संविधान के नवमी सूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजा था

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp