बिहार में आज उपचुनाव का प्रचार थम जाएगा
आज प्रचार के आखिरी दिन जेडीयू ने नया सियासी सरगुफ़ा छोड़ दिया है
जेडीयू ने झारखण्ड और बिहार उपचुनाव में राजद के चुनाव प्रचार को लालटेन पार्ट 2 का नाम दे दिया है
राजद पर जब भी NDA हमला करती है तो जंगलराज कहती है
अब इस चुनाव को लालटेन पार्ट 2 नाम दिया गया है
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने X post पर वीडियो साझा कर कहा कि
कितने चेहरे लगे हैं चेहरों पर,
क्या हकीकत है और सियासत क्या।
नए किरदार आते जा रहे हैं,
मगर नाटक पुराना चल रहा है।।