Daesh NewsDarshAd

जेडीयू नेता नीरज कुमार का लालू यादव पर बड़ा हमला

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी जाएंगे और इस मामले पर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी करके तेजस्वी यादव लालू यादव पर हमला कर दिया है

 उन्होंने कहा लालू यादव जी आपका समय में चंपारण की स्थिति क्या थी देख लीजिए मोतिहारी से लोग पलायन करते थे परिवारों का पलायन होता था उद्योगपति का पलायन होता था बिजनेसमैन का पलायन होता था इसीलिए नीतीश कुमार का मतलब है कहीं ना कहीं रोजगार का मतलब है कहीं ना कहीं विकास और आपका मतलब है यह आप भी जानते हैं उन्होंने कहा तेजस यादव जी आप नौकरी की बात करके अपनी जग हंसाई कर रहे हैं  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image