Daesh NewsDarshAd

5 संगठन जिलों में हुआ जद(यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

News Image

आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू के द्वारा लगातार कार्य करता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू कोटे के कई मंत्री गण शामिल होकर स्थानीय नेताओं से संपर्क सजाते हुए पार्टी के विजन को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान कर रहे हैं इसके तहत शनिवार को प्रदेश जनता दल (यू0) द्वारा वैशाली, मधुबनी, पटना महानगर, सहरसा एवं शिवहर में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। मधुबनी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा मौजूद रहे।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता साथी ‘मिशन 2025-लक्ष्य 225’ को सकार करने हेतु पूरी तरह से कृतसंकल्पित और समर्पित हैं। कार्यकर्ता सम्मेलनो में उमड़ रहा जनसैलाब हमारी पार्टी के लिए अच्छे संकेत है और निश्चित ही इसका सकारात्मक असर आने वाले दिनों में दिखाई देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निष्ठवान कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत है और कार्यकर्ताओं के बदौलत 2025 में विकास-विरोधी ताकतों को हम परास्त करेंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image