आगामी 13 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दरभंगा एम्स के शिलान्यास हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को लेहरियासराय स्थित जिला अतिथि गृह में एनडीए घटक दलों के दरभंगा प्रमंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स का निर्माण मिथिला क्षेत्र सहित पूरे उत्तर बिहार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए हमें मिलकर 13 नवंबर के कार्यक्रम को इतना भव्य बना देना है कि न केवल पूरे बिहार में बल्कि पूरे देश में इसकी चर्चा हो। मिथिला सहित पूरे राज्यवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसे हमलोगों को एक त्योहार के तौर पर मनाना है और अपनी शानदार सहभागिता से इसे यादगार बनाना है।उमेश सिंह कुशवाहा ने दरभंगा को एम्स की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह निर्माण डबल इंजन की एनडीए सरकार के महत्व का जीता-जागता उदाहरण है। मोदी-नीतीश की करिश्माई जोड़ी प्रदेश के विकास में नित नई इबारत लिख रही है। दरभंगा एम्स का निर्माण मिथिलांचल के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कार्यक्रम की सफलता हेतु मुख्य विंग के साथ ही सभी प्रकोष्ठों के साथी भी इस कार्य में तत्परता से जुटेंगें। किन्हीं को भी आने - जाने में असुविधा न हो, इसका भी हमें समुचित ध्यान रखना है। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने पर उत्तर बिहार की एक बड़ी आबादी को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है।