Daesh NewsDarshAd

सभी जिलों में मनायी जाएगी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह

News Image

रविवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में 101वीं कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को प्रत्येक जिलों में कर्पूरी जयंती समारोह मनाई जाएगी जिसमें सांसदगण, विधायकगण, विधानपार्षदगण एवं पार्टी के तमाम प्रमुख साथीगण अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस बैठक में उपस्थित पटना एवं पटना महानगर के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कमिटी के सदस्यों ने 24 जनवरी को प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पूरे हर्षोल्लास के साथ कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस समाजवादी विचारधारा के वाहक हैं उसके प्रकाश स्तंभ जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं। उनके उच्च आदर्शों पर चलते हुए नीतीश कुमार शोषितों और वंचितों के उत्थान हेतु संपूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 24 जनवरी को 101वीं जयंती के पावन अवसर पर मजबूती भागीदारी को सुनिश्चित कर जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के समाजिक और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायलय से 75 फीसदी आरक्षण का रास्ता साफ होने पर सबसे अधिक लाभ भी अतिपिछड़ा समाज को मिलेगा। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि चुकि जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धासुमन अर्पित करने उनके पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम जाना है इसलिए तमाम साथी को सुबह 9ः30 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलते हुए अतिपिछड़ो के कल्याण हेतु अद्वितीय कार्य किए हैं इसलिए तमाम साथियों 101 वीं जयंती समारोह को भव्य रूप देने के लिए को पूरे तन-मन से जुट जाना है।  

     उक्त बैठक में मुख्यरूप से विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द निषाद, शिवशंकर निषाद, अवधेश कुमार, रमेश ठाकुर, नरेंद्र चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, अरुण सहनी, आशीष पटेल सहित पार्टी के कई वरीय नेतागण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

                                    

Darsh-ad

Scan and join

Description of image