Join Us On WhatsApp

लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद जेडीयू का विरोध प्रदर्शन

Jdu on lalu yadav

जदयू पटना कार्यालय से इंकम टेक्स चौराहा होते हुए RJD कार्यालय तक आयोजित “गजबे रफ़्तार, जोकर अवतार, पुँ, पदयात्रा को सम्बोधित करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रुतिधर उर्फ़ कृष्णा ने RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा आगामी महिला संवाद यात्रा पर नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ की गई अभद्र टिप्पणी का भोंपूँ बजाकर और काला पट्टी बांधकर विरोध मार्च किया। पदयात्रा में शामिल अन्य यूवा कार्यकर्ताओं ने जोकर की टोपी पहनकर भोंपू बजाते हुए प्रदर्शन किया और हर सावल का जवाब भोंपूँ बजाकर दिया और लालू यादव से अपने बयान के लिए माफ़ी माँगने की माँग भी की। उन्होंने कहा कि कम से कम लालू यादव से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी जिनकी खुद की सात-सात सुपुत्रियाँ है, और दो-दो बहुएँ भी है। वो बात अलग है कि एक बहु को उन्होंने घर से निकाल दिया है। श्रुतिधर ने नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा और विधानपरिषद के भीतर नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं के ऊपर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि इस सावल का जवाब तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए क्यूँकि उस समय तेजस्वी यादव नीतीश सरकार का हिस्सा थे और उन्होंने ही नीतीश कुमार के उस बयान को सेक्स एजुकेशन से जोड़ा था।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp